थोड़ी देर में 15 जिलों में बारिश होने की संभावना,भीलवाड़ा के लिए आरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार बस थोड़ी देर में 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दौसा, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर, भीलवाड़ा जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी तेज सतही हवाओं के चलने की संभावना है। हवाओं की गति 40-50 KMPH बताई गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर, अजमेर, सीकर,चित्तौड़गढ़, टोंक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ तेज सतही हवा 30-40 KMPH की रफ्तार से चलने का अंदेशा जताया है। मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।