डोडा-चूरा तस्करी मामले में एक साल से फरार 15 हजार का ईनामी ट्रक मालिक गिरफ्तार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा तस्करी मामले में एक साल से फरार 15 हजार का ईनामी ट्रक मालिक को पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने 31 मार्च 2024 को पुर ओवर ब्रिज के नीचे नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को रोका। तलाशी लेने पर 564 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा व बर्तन के पुराने स्क्रेप को जब्त किया गया। इस मामले की जांच सुभाषनगर थाना प्रभारी के पास थी। तस्करी के इस प्रकरण में ट्रक मालिक चित्तौडग़ढ़ जिले के भादसौड़ा निवासी कन्हैयालाल 25 पुत्र हीरालाल को पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपित कन्हैयालाल पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
Next Story