भिवंडी में भीषण आग-15 गोदाम जलकर राख

By - bhilwara halchal |12 May 2025 3:45 PM IST
(महाराष्ट्र ) ठाणे जिले के भिवंडी में भीषण आग लगने से कम से कम 15 गोदाम जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आग सोमवार तड़के भिवंडी के रिचलैंड कंपाउंड के गोदामों में लगी। सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि गोदाम जलकर राख हो गए।
आग रिचलैंड कंपाउंड स्थित एक गोदाम में लगी और देखते ही देखते बगल के अन्य गोदामों में फैल गई। इस घटना का विडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल से घने धुएं के गुबार उठते दिख रहे है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अबतक नहीं मिली है।
Next Story
