पाली में बस-टैंकर भिड़ंत, 15 यात्री घायल,सांडिया गांव के पास हुआ हादसा

पाली। सोमवार सुबह जिले के चंडावल थाना क्षेत्र के सांडिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर गाड़ी के पार्ट्स बिखर गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने संभाली राहत की कमान
घटना के तुरंत बाद हाईवे पर घायलों की चीख-पुकार गूंज उठी। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। एम्बुलेंस के जरिए उन्हें सोजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
हाईवे पर चढ़ते ही हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सिरियारी से जयपुर के लिए चलने वाली रोडवेज बस सोमवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर की ओर जा रही थी। सांडिया गांव के पास जैसे ही ड्राइवर ने बस को हाईवे पर चढ़ाया, सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की जानकारी मिलने पर चंडावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया। हादसे के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
---
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका टीवी ब्रेकिंग न्यूज़ या इंस्टाग्राम पोस्ट वर्ज़न भी बना दूं (जैसे "पाली में बड़ा सड़क हादसा..." वाले अंदाज़ में)?
