राजसमंद में पुलिया से बस बनास नदी में गिरी: पानी कम होने से बड़ा हादसा टला, 15 यात्री घायल दो की हालत गंभीर

पानी कम होने से बड़ा हादसा टला, 15 यात्री घायल दो की हालत गंभीर
X


राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मोलला पुलिया पर यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर बनास नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि नदी में पानी का बहाव कम था, जिससे बड़ी जान हानि टल गई। घायलों में 13 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्चा शामिल हैं। इनमें से दो यात्रियों को सिर में गंभीर चोट आने के कारण उदयपुर रेफर किया गया है।हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

करीब 25 से 30 यात्री बस में सवार थे। पुलिया पार करते ही बस का ऐक्सल टूट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सीधे नीचे नदी में गिर गया। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और एक एक कर यात्रियों को बाहर निकालकर खमनोर सीएचसी पहुंचाया।


घायलों की सूची

हगामी बाई पत्नी रूपसिंह राजपूत निवासी डाबून

लीला पत्नी किशन सिंह राजपूत निवासी गांव गुडा

रूपा पुत्र किशन निवासी नाथद्वारा

रोहित पुत्र किशन कीर निवासी नाथद्वारा

राकेश पुत्र भगवती लाल निवासी खमनोर

पूजा पत्नी मोहनलाल निवासी तेलियों का तालाब नाथद्वारा

कमला पत्नी शांतीलाल सालवी निवासी सेमा

पूनम पत्नी श्रीकांत पालीवाल निवासी नाथद्वारा

पेमा राम पुत्र पन्ना लाल गमेती

हेमेरी बाई पत्नी पेमा गमेती

सूरज कंवर पत्नी अमर सिंह राजपूत निवासी परावल

लीला देवी पत्नी किशन सिंह निवासी गांव गुडा

नर्मदा देवी पत्नी उदयलाल खटिक निवासी कोठारिया

अनिता पत्नी कालू सिंह राजपूत निवासी गुंजोल

लीला पत्नी रिछपाल सिंह राजपूत निवासी बामन हेड़ा

ग्रामीणों ने तुरंत दिखाई तत्परता

पुलिया से बस गिरते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और राहत कार्य शुरू किया। पानी कम होने और ग्रामीणों की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बस नाथद्वारा से मंचिंद रूट पर चलती थी और सुबह खमनोर से यात्रियों को लेकर आगे बढ़ी ही थी कि यह हादसा हो गया। प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story