एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ग्रामीण टीम ने गुरुवार को बालेसर तहसील की ग्राम पंचायत केतू मदा में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर निर्माण कार्यों से जुड़े बिल पास करने के बदले कमीशन मांगने का आरोप है।
छह प्रतिशत कमीशन की मांग का आरोप
एसीबी के अनुसार पंचायत समिति सेखाला की ग्राम पंचायत केतू मदा में निर्माण कार्यों के लिए सामग्री आपूर्ति का ठेका एक फर्म को दिया गया था। फर्म मालिक ने जब आपूर्ति के बिलों के भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र से संपर्क किया तो उससे बिल राशि का छह प्रतिशत कमीशन मांगा गया। इस पर फर्म मालिक ने एसीबी ग्रामीण चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के बाद एसीबी ने गोपनीय जांच करवाई, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिए भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने 15 हजार रुपए लिए, उसी समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के निर्देशन और उपाधीक्षक महेश श्रीमाली के नेतृत्व में एसीबी टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। मौके से पूरी रिश्वत राशि जब्त कर ली गई।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
