खड़े ट्रेलर में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत 3 घायलों को जोधपुर किया रेफर

बीकानेर। जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोलायत से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसा। हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि सूरसागर के नैनची बाग व आस-पास रहने वाली महिलाएं, पुरुष व बच्चे बीकानेर जिले में कोलायत के कपिल मुनि आश्रम में देवउठनी ग्यारस पर कार्तिक स्नान करने गए थे। सभी मिनी टूरिस्ट बस में सवार थे। दोपहर में सभी जोधपुर के लिए रवाना हुए। मतोड़ा में भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर क्षेत्र में एक ट्रेलर सड़क पर खड़ा था।
तेज रफ्तार व लापरवाही से आई मिनी बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। इसमें 10 महिलाएं, 4 बच्चे और एक ड्राइवर शामिल है, जबकि दो 3महिलाएं गंभीर घायल हो गईंं।
घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ओसियां के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। इन दोनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर लाया गया। हादसे का पता लगते ही संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह व पुलिस अधीक्षक फलोदी कुन्दन कांवरिया मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाए।हादसे के शिकार हुए सभी लोग जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैनची बाग के रहने वाले थे। देवउठनी एकादशी पर आज सभी स्नान करने के लिए बीकानेर के कोलायत गए थे, लेकिन जोधपुर पहुंचने से करीब 80 किलोमीटर पहले ये हादसा हो गया। परिजन और पड़ोसी सूचना मिलने पर मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों के परिजन बदहवास हैं। स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।पूर्व राज्यमंत्री और माली समाज के नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा- घायलों का इलाज चल रहा है। एक्सरे-सीटी स्कैन सहित सभी जांचें की जा रही है। घायल और मृतक सभी आपस में रिश्तेदार हैं। जो सीरियस हैं या जिनकी मौत हो चुकी है। उन्हें एम्स और मथुरादास अस्पताल में भेजा जा रहा है।
