महिला डॉक्टर की हत्या का बनाया प्लान,15 लाख की ली सुपारी , 6 गिरफ्तार

झुंझुनूं। गुजरात के वडोदरा की महिला डॉक्टर की हत्या की साजिश रच रहे छह आरोपियों को झुंझुनूं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या के लिए आरोपियों ने १५ लाख रुपए की सुपारी ली थी। आरोपियों के कब्जे से यूपी से खरीदी गई एक विदेशी पिस्टल, सात जिंदा और चार खाली कारतूस जब्त किए गए हैं।

फायरिंग से खुला राज:

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि २१ नवंबर को लीखवा में शराब ठेके पर रंगदारी के लिए फायरिंग हुई थी। जांच में सामने आया कि फायरिंग में हिमांशु जाट निवासी नरहड़ शामिल था। गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान हिमांशु ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य वडोदरा की महिला डॉक्टर की हत्या करना था।

सुपारी और हथियार:

आरोपी अनुज शर्मा गुजरात में काम करता है। उसे महिला डॉक्टर की हत्या के लिए १५ लाख रुपए देने का ऑफर मिला। अनुज ने लीखवा निवासी सचिन मेघवाल और भूपेन्द्र मेघवाल से संपर्क किया और बाद में पांथड़िया निवासी मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि को भी योजना में शामिल किया। आरोपियों ने एक लाख रुपए लेकर यूपी से हथियार खरीदे, जो उनके खाते में ट्रांसफर किए गए।

गुजरात में रेकी और भय:

हथियार मिलने के बाद हिमांशु, आकाश उर्फ बिट्टू, मनोज मेघवाल और सचिन मेघवाल अनुज की मौजूदगी में गुजरात पहुंचे। उन्होंने महिला डॉक्टर की फोटो और स्थान देखे और रेकी की, लेकिन इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों से डरकर नया प्लान बनाकर झुंझुनूं लौट आए।

आगे की जांच शुरू

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से अब सुपारी देने वाले और योजना बनाने वाले अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Next Story