निजी बस की छत पर बैठे मिले 15 यात्री, ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की बस

X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में एक निजी बस चालक को छत पर सवारियां बैठाना तब महंगा साबित हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। घटना शहर के गायत्री आश्रम चौराहा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गायत्री आश्रम चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस यातायात नियमों की पालना करवा रही थी। इसी दौरान अजमेर तिराहे की ओर से भीलवाड़ा-केकड़ी के बीच संचालित निजी बस पहुंची, जिसकी छत पर 15 यात्री सवार थे। ट्रैफिक पुलिस ने बस को रुकवाया और छत पर सवारियां बैठाने को लेकर चालान काटने की बात कही। इस पर चालक चालान कटवाने मना करने लगा। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने बस की फोटोग्राफी करने के बाद यात्रियों को अजमेर तिराहे पर उतार कर बस को थाने भिजवा दिया।

Next Story