आईपीएस जैन की बड़ी कार्रवाई-: होटल हाइवे किंग के पीछे बाड़े पर दबिश, डीजल-पेट्रोल के 15 ड्रम जब्त,6 लोगों को किया डिटेन
![होटल हाइवे किंग के पीछे बाड़े पर दबिश, डीजल-पेट्रोल के 15 ड्रम जब्त,6 लोगों को किया डिटेन होटल हाइवे किंग के पीछे बाड़े पर दबिश, डीजल-पेट्रोल के 15 ड्रम जब्त,6 लोगों को किया डिटेन](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/13/472753-img20250213194204.webp)
भीलवाड़ा बीएचएन। आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन ने गुरुवार को कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित होटल हाइवे किंग के पीछे बाड़े पर छापा मारकर डीजल-पेट्रोल से भरे 15 ड्रम जब्त कर टैंकर चालक व होटल संचालक सहित 6 लोगों को डिटेन कर इस काम में लिये जा रहे उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि जब्त डीजल-पेट्रोल होटल पर आने वाले टैंकरों से अवैध रूप से निकाला गया था।
आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन ने बीएचएन को बताया कि गुरुवार को मांडलगढ़ थाना सर्किल में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना मिली कि कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर ग्राम अमरतिया के नजदीक स्थित होटल हाइवे किंग के पीछे बने बाड़े में टैंकरों से अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल निकाला जाता है। साथ ही खरीद-फरोख्त भी की जाती है। इस सूचना पर वे, पुलिस जाब्ते के साथ अमरतिया पहुंचे और उक्त बाड़े पर दबिश दी। वहां अवैध रूप से डीजल टैंकर खड़ा था, जिसकी क्षमता 14 हजार लीटर की थी। मौके पर 15 ड्रम में डीजल, पेट्रोल भरा मिला। ड्रमों को जब्त कर एसडीएम, मांडलगढ़ व डीएसओ भीलवाड़ा को मौके पर बुलवाया गया।अवैध काम में इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया। फिल्हाल रसद विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है। रसद विभाग की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया जायेगा। जैन ने बताया कि अवैध डीजल-पेट्रोल की मात्रा हजारों लीटर में हैं।
आईपीएस जैन ने बताया कि होटल संचालक व टैंकर चालक के साथ ही 6 लोगों को डिटेन कर लिया गया। उन्होंने बताया कि टैंकर मालिक के साथ ही संबंधित कंपनी को भी इस अवैध कारोबार की सूचना दी गई है। आईपीएस जैन ने कहा कि मांडलगढ़ थाना इलाके में अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी। उधर, आईपीएस जैन की इस कार्रवाई के बाद हाइवे पर अवैध कारोबार करने वाले होटल व ढाबा संचालकों में खलबली मची है।