प्रोसेस हाउस में गिरने से घायल कर्मचारी ने उदयपुर में दम तोड़ा, 15 लाख के मुआवजे के लिए धरना-प्रदर्शन, फूंके टायर

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित एक प्रोसेस में कार्यरत एक कर्मचारी की उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह कर्मचारी तीन अक्टूबर को प्रोसेस हाउस में काम करते समय गिरने से घायल हो गया था। परिजन व समाजजन प्रोसेस के बाहर धरना-प्रदर्शन कर 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ थाने के किशनजी का खेड़ा निवासी 38 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह शक्तावत वर्तमान में पुर में रहकर करीब 15 वर्षों से प्रोसेस में काम करते थे। तीन अक्टूबर को प्रोसेस में काम करते समय हिम्मत सिंह गिर गये। उन्हें गंभीर चोट आई। उपचार के लिए हिम्मत सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय भिजवा दिया। सात अक्टूबर को उपचार के दौरान हिम्मत सिंह ने दम तोड़ दिया। इसे लेकर बुधवार सुबह सात बजे से परिजन व समाजजन प्रोसेस हाउस के बाहर जमा हो गये। इन लोगों ने प्रोसेस प्रबंधन से पहले 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी, लेकिन बाद में वे 15 लाख रुपये के लिए राजी हो गये, लेकिन प्रबंधन ने इस मांग पर कोई घोषणा नहीं की। इसके चलते आक्रोशित लोगों ने प्रोसेस के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे टेंट लगाकर वहीं धरने पर बैठ गये। लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
