बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के दो आरोपित और एक खरीदार गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला अस्पताल से बाइक चुराने वाले दो आरोपितों के साथ ही चोरी की बाइक के एक खरीदार को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की 15 बाइक बरामद की है। पुलिस की माने तो दोनों आरोपित चार-पांच माह से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल से बाइक चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेते हुये भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने अथक प्रयास कर बराठिया, स्वरुपगंज निवासी संपत सिंह पुत्र भंवरसिंह चौहान व भादू निवासी सत्यनारायण उर्फ विक्रम सिंह पुत्र श्यामलाल दरोगा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों ने 12 बाइक, जबकिसत्यनारायण ने अकेले ही तीन बाइक चोरी की। यह तीनोंबइक उसने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के भगवानपुरा, रतनगढ़ निवासी गणेश पुत्र रड़मा गुर्जर को बैचना स्वीकार किया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने गणेश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित संपत सिंह की निशानदेही से 5 और सत्यनारायण की निशानदेही सेे 7 बाइक बरामद की। ये बाइक आरोपितों ने भीमगंज थाना इलाके में ही बैचने के उद्देश्य से सुनसान जगहों पर छिपा रखी थी। उधर, गणेश की निशानदेही से उसके द्वारा आरोपितों से खरीदी गई तीन बाइक बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने गणेश को 5 से 7 हजार रुपये में बाइक बैची थी। पुलिस ने गणेश को न्यायाधीश के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी राठौड़ के साथ एएसआई ओमप्रकाश नायक, शंभुलाल, कांस्टेबल मणिराम, अशोक व कमलेश शामिल थे।

Next Story