कोतवाल नरूका ओर प्रतापनगर से सुरजीत का टोक तबादला, रेंज में 15 बदले

कोतवाल नरूका ओर प्रतापनगर से सुरजीत का टोक तबादला, रेंज में 15 बदले
X



भीलवाड़ा शहर से जुड़ी बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने रविवार को आदेश जारी करते हुए दो थाना प्रभारियों का तबादला जिले से बाहर कर दिया है। अब जल्दी ही जिले में भी थाना प्रभारी के तबादले होंगे!

आदेश के अनुसार, प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया और शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका का तबादला टोंक जिले में किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक उनके स्थान पर भीलवाड़ा में किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक ने इस आदेश में कुल 15 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह तबादले पुलिस प्रशासन में कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा विभिन्न जिलों में संतुलन कायम करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

👉 सूत्रों के अनुसार, जल्द ही नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी किए जाने की संभावना है।


Tags

Next Story