टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार

टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार
X


टोंक जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार में करीब 150 किलो विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक टोंक में ही सप्लाई किया जाना था।यह मामला बरौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर चिरौंज गांव के पास का है। पुलिस के अनुसार आरोपी कार में यूरिया खाद के कट्टों की आड़ में अमोनियम नाइट्रेट छुपाकर ले जा रहे थे ताकि किसी को शक न हो।

डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बरामद किया गया अमोनियम नाइट्रेट किसी भी बड़ी विस्फोट की घटना को अंजाम देने के लिए पर्याप्त है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि विस्फोटक कहां से खरीदा गया और किसे सप्लाई किया जाना था।

डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान सुबह करीब 9 बजे बूंदी की ओर से टोंक की तरफ आ रही एक सियाज कार पर शक हुआ। कार में यूरिया खाद के कट्टे लदे हुए थे। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो कार सवार हाईवे छोड़कर चिरौंज गांव की ओर भागने लगे। टीम ने गांव के बाहर कार को रोक लिया।पुलिस ने मौके पर सुरेंद्र उम्र 48 वर्ष और सुरेंद्र मोची उम्र 33 वर्ष दोनों निवासी करवर जिला बूंदी को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों घबरा गए। कार की तलाशी लेने पर यूरिया खाद के कट्टों के भीतर चार अलग अलग कट्टों में अमोनियम नाइट्रेट मिला।थाना प्रभारी के अनुसार कार से 200 खतरनाक विस्फोटक कार्टेज, सेफ्टी फ्यूज वायर के छह बंडल और करीब 1100 मीटर वायर भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और विस्फोटक की सप्लाई चेन की गहन जांच कर रही है।

Next Story