आग के बीच से लौटी “जादूगर आंचल”, 150 फीट लंबी जंजीर, 121 ताले और सिर्फ 5 सेकंड का रोमांच!
X
By - भारत हलचल |26 Oct 2025 11:08 PM IST
भीलवाड़ा हलचल। सुखाड़िया स्टेडियम में रविवार को आयोजित “एडवेंचर विद फायर” कार्यक्रम में जादूगर आंचल ने ऐसा कारनामा किया कि हर कोई दंग रह गया।
जैसे ही मंच से जादूगर राजकुमार ने “वन, टू, थ्री” कहा, सिर्फ पांच सेकंड में आंचल आग से धधकते बाड़े से बाहर निकल आई।
150 फीट लंबी लोहे की जंजीर और 121 तालों से बंधी आंचल का बक्सा क्रेन की मदद से आग के बाड़े में उतारा गया था। स्टेडियम में करीब तीन घंटे से इंतज़ार कर रही भीड़ ने जैसे ही उसे सही-सलामत बाहर आते देखा, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, इसके बाद शुरू हुआ यह दिल की धड़कन रोक देने वाला करतब, जिसने दर्शकों को रोमांच और हैरत से भर दिया।
Next Story
