युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया, उतरवाये कपड़े, हाथ में गांजा पकड़ाकर बनाया वीडियो, 16 हजार छीने, 2 लाख रुपये की डिमांड की

युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया, उतरवाये कपड़े, हाथ में गांजा पकड़ाकर बनाया वीडियो, 16 हजार छीने, 2 लाख रुपये की डिमांड की
X

भीलवाड़ा बीएचएन। फर्नीचर वर्क के बहाने घर बुलाकर एक युवक को बंधक बनाने के बाद न केवल उसके कपड़े उतरवा लिये, बल्कि उससे 16 हजार रुपये छीनने के बाद जबरन उसके हाथ में गांजे की दो थैलियां पकड़ाकर उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुये दो लाख रुपये की डिमांड भी की। पीडि़त ने इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इसके बाद मांडलगढ़ पुलिस ने महिला सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार, मुशी हाल यश विहार निवासी रोशन 32 पुत्र सत्यनारायण सुथार ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह हनुमान फर्नीचर के नाम से यशविहार पर व्यवसाय करता है। 15 जनवरी 23 को शाम आठ बजे गुड्डी सुथार पत्नी गोपाल सुथार के मोबाइल नंबर से वाट्सअप कॉल आया। गुड्डी के पति गोपाल ने बात की और कहा कि फर्नीचर का काम करना है, तुम आकर काम देख लो । रोशन ने बाद में आकर देख लेने की बात कही। इसके बाद 16 जनवरी को गुड्डी सुथार के पति ने एक अन्य नंबर से 11 बजकर 23 मिनिट पर फोन किया और कहा कि आज मंै घर पर ही हूं। तुम आज काम देखने आ जाओ । इसके पश्चात दो बार फिर से फोन लगाये। इस पर रोशन, अपने दोस्त राहूल जांगीड़ जो कि एल्यूमिनियम का कार्य करता है, उसके साथ 1, 1.15 बजे माण्डलगढ़ चले गये। जहां पर गुड्डी सुथार, गोपाल सुथार व व प्रभु लाल सुथार वहां पर थे । राहूल जांगीड़ को गोपाल के बेटे के साथ पास ही उनके निर्माणाधीन मकान में नपती लाने की बात कहकर भेज दिया।

रोशन का आरोप है कि गुड्डी सुथार, गोपाल सुधार, प्रभु लाल सुथार ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत उसे कमरे में बंद कर दिया और स्टील पाइप से मारपीट की । जबरन उसके कपड़े खुलवा लिये । उसे अंत: वस्त्रों में कर दिया और जेब में पड़े 16 हजार रुपये छीन लिये। इन आरोपितों ने 2 थैलियां जिनमें गांजा था, रोशन को कपड़ा दी और जान से मारने का भय बताकर कहा कि तु बोल कि मेरे घर पर 18 किलो गांजा पड़ा हुआ है। 2 किलो में लेकर आया हूं। वरना तुझे जान से मार देंगे । रोशन से जबरन बुलवाकर वीडियो भी बनवाया व डरा-धमकाया कर 2 लाख रूपये की मांग की । रोशन के मोबाईल से 4 हजार रूपये आरोपित प्रभु लाल के खाते में ट्रांसफर कर दिये । अवैध राशि नही मंगाने पर जान से मारने की धमकी दी । आरोपित गोपाल लाल सुथार ने कहा कि उसकी पुलिस मे अच्छी उठ-बैठ है। वह एन.डी.पी.एस. के मामलो मे सरकारी गवाह बनता रहता है। तू 2 लाख रूपये लाकर नहीं देगा तो तुझे पुलिस को बुलाकर व तेरे वीडियो वायरल कर एन.डी.पी.एस. के मामले में बंद करवा देंगे। इसके बाद रोश ने अपने दोस्त अनवर हुसैन के फोन लगाया व पैसो के बारे में कहा, लेकिन मेरी दबी आवाज सुनकर उसके द्वारा उनके पास जाकर ही रूपये लेने की बात कही। माण्डलगढ़ आकर रूपये देने से मना कर दिया। इसके पश्चात रोशन को बंधक बनाकर डराया धमकाया। उसके पिता को मोबाईल से फोन लगाया व 2 लाख रूपये नही लाने पर उसे नही छोडने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस पर पिता डर गये अपनी ही समाज के एक पुलिस अधिकारी को फोन कर सारी बात बतायी। पुलिस अधिकारी ने आरोपित को फोन किया। इसके बाद परिवादी रोशन को छोड़ा व धमकी दी कि 2 लाख रूपये लाकर दे देना वरना हम तुझे एन.डी.पी.एस या अन्य झूठे मुकदमे में फंसा देंगे या तेरे विडियो वायरल कर देंगे। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर जांच के आदेश मांडलगढ़ पुलिस को दिये। इसके चलते पुलिस ने अपराध धारा 323, 341,384,342 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एसएचओ शिवचरण स्वयं कर रहे हैं।

Next Story