जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का तांडव,: भीलवाड़ा निवासी युवक की मौत, 16 से अधिक घायल, ठेलों को उड़ाते हुए 30 मीटर तक घिसटी कार

भीलवाड़ा निवासी युवक की मौत, 16 से अधिक घायल, ठेलों को उड़ाते हुए 30 मीटर तक घिसटी कार
X



जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। मानसरोवर क्षेत्र में रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसकर भारी तबाही मचा दी। हादसे में भीलवाड़ा निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑडी कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास कार अचानक बेकाबू हो गई। पहले डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी। उस समय वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार करीब 16 लोगों को चपेट में लेते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। चार गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा के रूप में हुई है। रमेश जयपुर में एक फूड स्टॉल पर हेल्पर का काम करता था। हादसे में घायल अधिकांश लोग फूड स्टॉल संचालक और वहां खाना खाने आए ग्राहक बताए जा रहे हैं।

पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार हादसे के समय कार में सवार चार लोग नशे की हालत में थे। आरोपी ड्राइवर सहित तीन लोग मौके से फरार हो गए हैं, जिनमें एक जयपुर पुलिस का सिपाही भी बताया जा रहा है। कार में सवार एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की जांच जारी है।

​पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी की ऑडी कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कार चालक नशे की हालत में तो नहीं था। चश्मदीदों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

​चश्मदीद बोले: "ऐसा लगा जैसे कोई तूफान आया हो। कार ठेलों को कागज की तरह उड़ाती चली गई। चारों तरफ खून और बिखरा हुआ सामान नजर आ रहा था।"

​लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स के लिए बने रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।

Next Story