पटरी से उतरे मालगाड़ी के 27 डिब्बे, आगरा-दिल्ली रूट बाधित, एक दर्जन ट्रेनें रास्ते में रोकीं
मथुरा। आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। आगरा से दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों ओर का रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। अप और डाउन रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में ही रोक दी गई हैं। ये घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।आगरा की ओर से दिल्ली रूट पर कोयला लदी मालगाड़ी बुधवार रात जा रही थी। अचानक वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच 7.54 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे। पांच डिब्बे पूरी तरह पलट गए हैं।
रेल प्रशासन ने दिल्ली से आगरा आने वाला इंटरसिटी को छाता पर रोक दिया, जबकि मेवाड़ एक्सप्रेस को भी छाता पर रोका गया है। तेलांगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां रेलवे स्टेशन, यूपी संपर्क क्रांति, केरला एक्सप्रेस व कर्नाटका एक्सप्रेस को पलवल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस को फरीदाबाद पर रोक दिया गया