जहाजपुर- बेवाण पर पथराव मामले में छह और आरोपित हिरासत में, अब तक 17 आरोपित पकड़े

जहाजपुर- बेवाण पर पथराव मामले में छह और आरोपित हिरासत में, अब तक 17 आरोपित पकड़े
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में जलझुलनी एकादशी पर निकाले जा रहे बेवाण पर पथराव के मामले में पुलिस ने छह और आरोपितों को हिरासत में लिया है।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर में 14 सितंबर को जलझुलनी एकादशी पर निकाले जा रहे भगवान पितांबर राय के बेवाण पर समाज विशेष के लोगों ने पथराव किया था। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह व एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन में गठित टीमों ने आज छह आरोपितों को हिरासत में लिया है। इनमें जामा मस्जिद के पास रहने वाला रिजवान मोहम्मद उर्फ चक्कू 28 पुत्र सलीम सरवाडी, मेवाती मोहल्ला, जहाजपुर निवासी शरे उर्फ जानू 29 पुत्र मोहम्मद शेर, वार्ड नंबर 18 जहाजपुर निवासी नईम रजा 24 पुत्र मोहम्मद सलीम, वार्ड नंबर 17 निवासी आसिफ मोहम्मद 19 पुत्र नूर मोहम्मद, वार्ड नंबर दो निवासी रईस 32 पुत्र नसीर खान और कल्याणपुरा जहाजपुर निवासी सद्दाम 30 पुत्र सलीम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में 11 आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था।

Next Story