एसीबी की बड़ी कार्रवाई,: डिस्कॉम के एसई और कार्यालय सहायक 1.75 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े

धौलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को धौलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा और कार्यालय सहायक नरेन्द्र सिंह को 1 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एक व्यक्ति को सेवा में बहाल कराने के बदले घूस मांगने का आरोप है।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार यह ट्रैप कार्रवाई डीआईजी डॉ. रामेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई। मौके पर कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी जगदीश भारद्वाज ने किया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद योजना बनाकर आरोपियों को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

एसीबी ने बताया कि राज्य में सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एसीबी ने जिले में कृषि उपज मंडी के सचिव कैलाश चंद्र मीणा को दुकान लाइसेंस के नवीनीकरण के बदले 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। उस मामले में भी शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई थी।

Next Story