तस्करी के मामले में 18 माह से फरार 5000 का ईनामी आरोपित गिरफ्तार

तस्करी के मामले में 18 माह से फरार 5000 का ईनामी आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले की बड़लियास और बूंदी जिले की रायथल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5000 रुपये के ईनामी आरोपित को दबोच लिया। आरोपी डोडा चूरा तस्करी मामले में पिछले 18 महीनों से फरार चल रहा था।

सायबर सेल की सूचना पर पड़ी दबिश

पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित एवं ईनामी अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत सायबर सेल की सूचना पर टीम ने छापामारी की। रायथल थाना पुलिस ने ऐबरा, बूंदी निवासी हनुमान पासवान पुत्र सत्यनारायण पासवान को दबोच कर बड़लियास थाना पुलिस के सुपुर्द किया। यह आरोपी बिजौलिया थाने के डोडा चूरा मामले में वांछित था।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

बड़लियास थाना प्रभारी देवराज सिंह, दीवान सुनील कुमार, बूंदी पुलिस के दीवान महेश कुमार, बड़लियास थाने के कांस्टेबल शैतान सिंह, विजय विक्रम, गिरधारीलाल, रायथल थाने की महिला कांस्टेबल चंचल और कांस्टेबल अजीत कुमार इस कार्रवाई में शामिल थे।

Next Story