राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 180 आरपीएस अफसरों के तबादले: भीलवाड़ा, गंगापुर,यातायात जहाजपुर और मांडल में उप अधीक्षक बदले

जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग में देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। राज्य सरकार ने 180 आरपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। इस तबादला सूची में लगभग सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।भीलवाड़ा, गंगापुर,यातायात जहाजपुर और मांडल में उप अधीक्षक बदले गए हे
भीलवाड़ा में ये आए और गए
पुलिस उपाधीक्षक रवि शर्मा को भीलवाड़ा शहर, राहुल जोशी मांडल, सुरेश डाबरिया यातायातशाखा से कोटडी, रेवडमल मौर्य जहाजपुर लगाया गया है, जबकि भीलवाड़ा शहर से मनीष बडगूजर को दक्षिण अजमेर, मांडल से मेगा गोयल का बानसूर और जहाजपुर से नरेंद्र पारीक का तबादला निवाई पुलिस उपाधीक्षक पद पर किया गया है।
देखे सूचि
सूत्रों के मुताबिक, आरपीएस अधिकारियों की एक और सूची जल्द जारी हो सकती है। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची भी तैयार है, जो शीघ्र सामने आ सकती है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने सीनियर लेवल पर कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। अब आरपीएस स्तर पर बदलाव के बाद थाना स्तर पर भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।
हाल ही में राजस्थान पुलिस में पांच सौ से अधिक नए इंस्पेक्टरों की ज्वाइनिंग हुई है, जिन्हें विभिन्न थानों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
