शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान-: रसगुल्ला, घी, काजू कतली, मलाई बर्फी के नमूने लिये,184 लीटर घी सीज

भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रसगुल्ले, घी, काजू कतली आदि के नमूने लिये। वहीं 184 लीटर घी सीज किया गया। ये नमूने जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, अजमेर भेजे जाएंगे, और जांच रिपोर्ट मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सजीव कुमार शर्मा ने बताया कि टीम ने आज यूआईटी के नजदीक मैसर्स राधे कचौरी सेंटर से रसगुल्ले का नमूना लिया। इसी क्षेत्र में महेंद्र हलवाई के यहां से घी, काजू कतली व मलाई बर्फी, जबकि कृषि मंडी से अधर्वा ट्रेडिंग कंपनी से वस्तु ब्रांड के घी का एक नमूना लिया गया। साथ ही 184 लीटर घी को सीज कर लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी व प्रयोगशाला सहायक प्रेमदत्त शर्मा आदि शामिल थे।
