पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच छिड़ी जंग में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत; तालिबान ने भेजे 15 हजार लड़ाके

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच छिड़ी जंग में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत; तालिबान ने भेजे 15 हजार लड़ाके
X

काबुल। पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में की गई बमबारी के बाद काबुल ने जवाबी हमला किया है। अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच दोनों देशों की सीमा पर भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है, जिसमें 19 पाकिस्तानी सैनिक और तीन अफगान नागरिक मारे गए। पाकिस्तान की सीमा से लगे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण लड़ाई चल रही है।

दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि अफगान बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग लगा दी है तथा पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

Tags

Next Story