भीलवाड़ा में 19 माह की बच्ची दिनदहाड़े घर से हुई लापता, 19 घंटे बाद 500 मीटर दूर एनिकट में मिली लाश, मचा हडक़ंप

भीलवाड़ा बीएचएन। एक 19 महीने की मासूम बच्ची दिनदहाड़े घर से लापता हो गई, जिसकी लाश 19 घंटे बाद घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एनिकट में लाश पाई गई। मांगटला गांव में हुई इस घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पुलिस पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुये काछोला थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि बच्ची खुद ही खेलते हुये एनिकट तक पहुंच गई या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर जिले के हंदवाड़ा हाल मांगटलां निवासी देबीसिंह पुत्र जग्गालाल बावरी (मोंग्या) ने काछोला थाने पर सोमवार को रिपोर्ट दी कि दोपहर करीब एक बजे घर पर बच्चे सुशीलाल, शीला, परमेश, दीपू, प्रियंका व आरती सो रहे थे। इन बच्चों को सोता हुआ छोडक़र परिवादी व उसकी पत्नी काली खेत पर कृषि कार्य करने चले गये। दोपहर दो बजे जब वह घर लौटे तो 19 माह की आरती घर पर नहीं मिली। पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज किया।
उधर, घटना को गंभीरता से लेते हुये काछोला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। रात भर तलाश की गई। इस बीच, मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लापता आरती का शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर नदी में बने एनिकट में लाश तैरती मिली। पुलिस ने परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद शव को मांडलगढ़ अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, दूसरी और अभी यह साफ नहीं हो पाया कि 19 माह की मासूम बच्ची अकेले एनिकट तक कैसे पहुंची। क्या वह हादसे का शिकार हुई या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई। इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पायेंगे। फिल्हाल पुलिस का मानना है कि बच्ची खेलते हुये एनिकट तक पहुंच गई और अंदर गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई।
