कैफे में तोडफ़ोड़ व संचालक से मारपीट के 2 आरोपित गिरफ्तार

कैफे में तोडफ़ोड़ व संचालक से मारपीट के 2 आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर पुलिस ने कैफे में तोडफ़ोड़ कर संचालक से मारपीट करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि प्राईवेट बस स्टैंड पर स्थित एक कैफे संचालक के साथ सात जुलाई की शाम शेरू माली व विनोद सिंह ने मारपीट कर कैफे में जमकर तोडफ़ोड़ की थी। इसे लेकर पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात की गंभीरता को देखते हुये आरोपितों की धरपकड़ के लिए सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने कच्ची बस्ती, मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे रहने वाले शेरु माली 25 पुत्र लादू राम माली और पंचवटी निवासी विनोद सिंह 22 पुत्रभंवर सिंह चौहान को गिरफ्तारकर लिया। थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि आरोपित शराब का सेवन कर नशे की हालत में कैफे में जबरन घुसे और वहां तोडफ़ोड़ की। साथ ही कैफे संचालक व उसके दोस्त पर हमला किया। कैफे संचालक के पिता ने थाने में आठ जुलाई को रिपोर्ट दी थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल निहार सिंह, ओम सिंह, सत्यपाल शामिल थे।

शेरू पर हत्या सहित चार, विनोद पर लूट आदि के 12 मामले हैं दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि कैफे में तोडफ़ोड़ व संचालक से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित शेरू माली के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं। इनमें काछोला थाना इलाके में हुई हत्या का मामला भी शामिल हैं। इसके अलावा सदर व प्रताप नगर थाने में एक-एक मामला दर्ज है। इसी तरह विनोद सिंह के खिलाफ विभिन्न थाना में 12 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास व जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं।

Next Story