जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
X

डूंगरपुर। एसीबी की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना के बकाया बिल को पास करने की एवज में यह राशि मांगी थी।

एसीबी को दी शिकायत में परिवादी ठेकेदार ने बताया कि जल-जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत करवाए गए कार्यों के करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए के बिल बकाया चल रहे थे। इन बिलों को पास करने की एवज में अधीक्षण अभियंता ने 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी।

एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कछवाहा को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अधीक्षण अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 लाख रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे।

Next Story