बीस साल से फरार राजू को डीएसटी ने दबोचा, 2 हजार रुपये का घोषित था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-पोस्त तस्करी के मामले में 20 साल से फरार उद्धघोषित ईनामी अपराधी राजू गुर्जर को डीएसटी टीम ने दबोच कर बनेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि 13 जुलाई .2005 को नाकाबंदी के दौरान तत्कालीन बनेड़ा थानाधिकारी ने माताजी खेड़ा चौराया पर दो बाइक्स को रूकवाना चाहा तो चालक बाइक्स को भगा ले गये। पीछा करने पर अंधेरे का फायदा उठाते हुये चालक बाइक्स को जंगल में छोडक़र भाग गये। पुलिस ने बाइक्स से दो कट्टों में मिला डोडा-पोस्त बरामद कर केस दर्ज किया था । पुलिस जांच से सामने आया कि एक बाइक शिवनगर, मसूदा निवासी राज पुत्र लादू गुर्जर व दूसरी बाइक का चालक चाड़ों का खेड़ा, मसूदा निवासी श्रवण पुत्र देवकरण गुर्जर था। इनकी पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन ये नहीं मिले। न्यायालय ने दोनों को मफरुर घोषित कर दिया। उधर, पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। डीएसटी कई दिनों से इनका पीछा कर रही थी। इसके चलते एक आरोपित राजू लाल चौहान पुत्र लादूराम गुर्जर को डीएसटी ने दबोच लिया। बनेड़ा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर दो हजार रुपये का ईनाम घोषित था।