नकबजनी मामले में फरार पांच-पांच हजार रुपये के 2 ईनामी गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। बागौर थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले में फरार पांच-पांच हजार रुपये के दो ईनामी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बागौर पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को बागौर निवासी श्यामलाल पुत्र बालुराम सेन के मकान से चोर जेवरात व कीमती सामान चुरा ले गये। मोहल्लेवालों को भनक लगने पर एक आरोपित लक्ष्मीपुरा कोटड़ा, बदनौर निवासी रमेश सिंह उर्फ राजू 22 पुत्र लक्ष्मण बागरिया को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य आरोपित मौके से भाग छूटे। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वांछित आरोपित नारायणलाल उर्फ टंका को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। इसी मामले में फरार वांछित अन्य आरोपी उंखलिया, शंभुगढ़ निवासी दुर्गा 30 पुत्र श्रवण उर्फ गोपाल बागरिया व गोरंडिया, बदनौर भंवरलाल 45 पुत्र केशु अलग-अलग राज्यो मे फरारी काट रहे थे। ये आरोपित मोबाइल बदल-बदल कर उपयोग कर रहा थे। पुलिस ने लोकेशन मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित भंवर लाल बागरिया के खिलाफ चोरी के तीन प्रकरण दर्ज हैं, जबकि दुर्गा बागरिया के खिलाफ आम्र्स एक्ट, चोरी, नकबजनी व लड़ाई-झगड़े के 5 प्रकरण दर्ज हैं।