ट्रेलर- बाइक में सीधी भिड़ंत, 2 की मौत, एक घायल, जान गंवाने वाले एक युवक ने ली थी लिफ्ट

भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ थाना क्षेत्र में खेजड़ी चौराहे पर मंगलवार सुबह ट्रेलर बाइक की सीधी भिड़न्त में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए ओवरब्रिज बनाने की मांग की। डीएसपी और थाना प्रभारी की समझाईश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो पाया। पुलिस का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक ने राह में लिफ्ट ली थी।

शंभुगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि जालमपुरा से शंभुगढ़ की ओर जा रही बाइक की आज सुबह खेजड़ी चौराहे पर गुलाबपुरा की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रेलर से सीधी भिड़न्त हो गई। हादसे में बाइक पर सवार खेजड़ी निवासी कमलेश पुत्र माधव भील की मौत हो गई, जबकि जालमपुरा निवासी दुर्गालाल पुत्र उगमा भील और पांचू पुत्र लक्ष्मण बलाई घायल हो जिन्हें गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया। जहां दुर्गालाल ने भी दम तोड़ दिया। घायल युवक का कहना था कि कमलेश ने उनसे छपिया चौराहे पर लिफ्ट ली थी। उधर हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नेशनल हाइवे-148डी पर लोग जमा हो गए जिन्होंने आए दिन हादसे होने की बात कहते हुए वहां ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम और प्रदर्शन की सूचना पर गुलाबपुरा डीएसपी और शंभुगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों से समझाईश करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांग से वे नेशनल हाइवे ऑथोरिटी को अवगत करायेंगे। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका। पुलिस ने कमलेश का शव गुलाबपुरा अस्पताल व दुर्गालाल का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story