मरीज ले जा रही एंबुलेंस पुलिया से गिरी, 2 की मौत एक गंभीर

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात 12 बजे हुआ हादसा
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। एंबुलेंस रतलाम जिले के जावरा से मरीज को लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की ओर जा रही थी । जैसे ही वाहन सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच पहुंचा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी।
किसान ने दी सूचना
हादसे की रात किसी को घटना का पता नहीं चला। सुबह जब एक किसान खेत पर गया तो उसने पुलिया के नीचे एंबुलेंस देखी और तुरंत पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला , जबकि पीछे बैठे मरीज और अटेंडेंट की मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
