बॉर्डर 2 की तूफानी कमाई से भावुक हुए सनी देओल, सोशल मीडिया पर जताया आभार

बॉर्डर 2 की तूफानी कमाई से भावुक हुए सनी देओल, सोशल मीडिया पर जताया आभार
X

मुंबई। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। चार दिन के लंबे वीकेंड के बाद भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई और वीकडेज में भी दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं। इस जबरदस्त सफलता को देखकर सनी देओल भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए खास संदेश साझा किया।

गुरुवार को सनी देओल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया। वीडियो में वे अपनी परिचित अंदाज में कहते नजर आए कि आवाज कहां तक गई आपके दिलों तक आपको मेरी बॉर्डर बहुत पसंद आई थैंक यू वेरी मच आप सभी को बहुत सारा प्यार। 68 वर्ष की उम्र में भी सनी देओल ने जिस ऊर्जा और दमदार एक्शन के साथ भूमिका निभाई है, उसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। उनकी गूंजती आवाज और जोशीला अंदाज थिएटर में तालियां बटोर रहा है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने छठे दिन करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही अब तक का कुल कलेक्शन लगभग 213 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच है, ऐसे में रिलीज के पहले सप्ताह में ही यह मुनाफे में आ चुकी है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या बॉर्डर 2 आने वाले दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी।

फिल्म को फायदा इस बात का भी मिल रहा है कि अगले दो सप्ताह तक कोई बड़ी रिलीज सामने नहीं है। 13 फरवरी 2026 को ओ रोमियो आने तक बॉर्डर 2 को खुलकर कमाई करने का मौका मिलेगा। इस शुक्रवार रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 रिलीज जरूर हो रही है, लेकिन ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग है, इसलिए बॉर्डर 2 की कमाई पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा।

Next Story