रूपाहेली के पास भीषण सड़क हादसा : 2 की मौत, 3 घायल

रूपाहेली के पास भीषण सड़क हादसा : 2 की मौत, 3 घायल
X


भीलवाड़ा हलचल। मांडलगढ़ मार्ग पर रूपाहेली चौराहे के पास सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार हादसे में पांच युवक घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान गायत्रीनगर निवासी राहुल (20) और एक अज्ञात युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य तीन गंभीर घायलों का इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार युवक जोगणिया माता के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अभी तक घायलों की पूरी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Next Story