आईओसी की पाइप लाइन तोडक़र डीजल चोरी का प्रयास करने का आरोपित 2 साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम

आईओसी की पाइप लाइन तोडक़र डीजल चोरी का प्रयास करने का आरोपित 2 साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) की मांडल क्षेत्र से गुजर रही पाइप लाइन तोडक़र डीजल चोरी का प्रयास करने के एक मामले में फरार आरोपित भगवान लाल दो साल बाद पकड़ा गया। पांच हजार के ईनामी इस आरोपित को डीएसटी और साइबर टीम ने दबिश देकर दबोचा, जिसे मांडल पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस आरोपी पर पहले भी चोरी और तोडफ़ोड़ के गंभीर मामले दर्ज हैं।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के अनुसार, 29 नवंबर 2022 को लाल का खेड़ा, शक्करगढ़ निवासी भगवान लाल पुत्र दुर्गालाल बलाई और उसके साथियों ने मांडल थाना इलाके में आईओसी पाइपलाइन में तोडफ़ोड़ कर डीजल चोरी करने का प्रयास किया था। जांच में किशन पुत्र दुर्गालाल बारेठ सहित दस आरोपित पहले ही गिरफ्तार किये जाकर न्यायालय में पेश किये जा चुके हैं। लेकिन भगवान लाल फरार हो गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने भगवान लाल पर 5,000 रुपए की इनामी राशि भी घोषित की थी।

डीएसटी और साइबर टीम ने लगातार छापेमारी और गहन निगरानी के बाद आरोपी को गांव जहाजपुर और आसपास के इलाकों से दबिश देकर भगवानलाल को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस की इनामी और फरार अपराधियों की धरपकड़ की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है।

Next Story