विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पौने 2 साल पहले ही हुई थी शादी
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। करीब पौने दो साल पहले विवाह के बंधन में बंधी एक विवाहिता ने बीती देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हमीरगढ़ थाने के दीवान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी रोड निवासी बाइशराज साख्य की बेटी सपना 20 का विवाह करीब पौने दो साल पहले अरविंद साख्य के साथ हुआ था। पति पत्नी अभी भीलवाड़ा के स्वरूपगंज में किराए से रह रहे थे। बीती देर रात सपना ने चुनरी का फंदा गले में डाला और कड़े से झूल गई ।सूचना मिलने पर हमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सपना को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सपना को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। सूचना पर शनिवार सुबह मृतका के पिता बाइशराज साख्य सहित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी का पति के साथ किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं था। दोनों राजी खुशी रह रहे थे। पिता ने बेटी की मौत पर किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है। उधर, पुलिस का कहना है कि सपना ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।