हलचल ने किया था फर्जीवाड़े का खुलासा: भीलवाड़ा यूआईटी के फर्जी पट्टा प्रकरण में 2 संविदाकर्मी गिरफ्तार, अब तक सात आ चुके गिरफ्त में

भीलवाड़ा यूआईटी के फर्जी पट्टा प्रकरण में 2 संविदाकर्मी गिरफ्तार, अब तक सात आ चुके गिरफ्त में
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नगर विकास न्यास के बेशकीमती भूखंडों के फर्जी पट्टे बनाने के मामले में पुलिस ने न्यास के दो संविदाकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में 5 आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

डीएसपी सदर ऑफिस सूत्रों के अनुसार, नगर विकास न्यास के आरसी व्यास कॉलोनी में चार बेसकीमती भूखंडों के फर्जी नामांतरण और पट्टे बनाकर बैचने की कोशिश करने का मामला 2023 में सामने आया था। इसके बाद न्यास के एक अधिकारी ने सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया था। इस फर्जीवाड़ा का खुलासा भीलवाड़ा हलचल नहीं किया था इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया , इस मामले की जांच बाद में डीएसपी सदर को सौंपी गई थी। तत्कालीन डीएसपी रामचंद्र चौधरी ने 5 आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आईपीएस माधव उपाध्याय ने दो और आरोपितों नरेंद्र कुमार व दिनेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों पूर्व में न्यास में संविदाकर्मी रह चुके हैं।

Next Story