भीलवाड़ा में भीषण हादसा- तस्करों की कार ट्रक में घुसी, 2 की मौत, 91 किलो डोडा-चूरा बरामद

भीलवाड़ा में भीषण हादसा- तस्करों की कार ट्रक में घुसी, 2 की मौत, 91 किलो डोडा-चूरा बरामद
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। डोडा-चूरा तस्करी करती कार बुधवार अल सुबह आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। भीलवाड़ा-आसींद मार्ग पर हरीपुरा पुलिया पर हुई इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दो तस्करों की मौत हो गई। एक मृतक का शरीर बूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साले हैं और ब्यावर जिले के रहने वाले हैं। वहीं कार से 91 किलो ग्राम डोडा-चूरा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया।

मांडल थाना प्रभारी संजयकुमार गुर्जर के अनुसार, ब्यावर परिवहन कार्यालय से पंजीकृत स्विफ्ट वीडीआई कार भीलवाड़ा से आसींद की ओर जा रही थी। अल सुबह करीब 5.45 बजे हरीपुरा चौराहा स्थित पुलिया पर आगे चल रहे पट्टी फर्सी स्लैब से भरे ट्रक में जा घुसी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि कार पिचक गई। वहीं कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में फंस गये। एक मृतक का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलने पर मांडल डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद दोनों शवों को कार से निकलवाया। पुलिस का कहना है कि कार में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन 91 किलो ग्राम पाया गया। मृतक के पास मिले मोबाइल से बातचीत के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान जीजा-साले के रुप में कर ली गई। दोनों ब्यावर जिले के निवासी हैं। दोपहर में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उधर, माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है।

अचानक हुआ धमाका, चालक को लगा फटा टायर

पट्टी फर्सी स्लैब लादकर ट्रक बदनौर जा रहा था। ट्रक में चालक चितांबा निवासी सुरेश 26 पुत्र प्यारेलाल सालवी और उसके पिता प्यारेलाल सालवी थे। पुलिया पर अचानक धमाका हुआ। चालक ने टायर फटना मानकर ट्रक रोक दिया। नीचे उतर कर देखा तो पीछे कार घुसी हुई थी।

चालक ने चौकी जाकर दी सूचना

हादसे के बाद घबराये ट्रक चालक व उसके पिता ने नजदीक ही हरीपुरा चौकी पर जाकर चौकी प्रभारी को सूचना दी। चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां कार में दो लोग फंसे हुये थे और सडक़ पर डोडा-चूरा बिखरा हुआ था। इस पर चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। क्रेन की मदद से कार को ट्रक से निकलवा कर शव निकाले गये।

फोन पर आ रहे थे कॉल,आईडी कॉलर पर लिखा आ रहा था जानू

पुलिस को मृतक के पास एक मोबाइल मिला, जिस पर कॉल आ रहे थे। आईडी कॉलर पर जानू लिखा आ रहा था। पुलिस ने कॉल रिसीव कर परिचय दिया तो कॉल काट दिया गया। करीब तीन बार कॉल आये, लेकिन तीनों बार पुलिस का परिचय सुनकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिये।

फिर महिला ने की पुलिस से बात, बताये नाम

तीन बार कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद एक महिला ने कॉल कर पुलिस से बात की। पुलिस ने उसे हादसे की जानकारी दी। महिला ने फोन से ही इन दोनों मृतकों की पहचान करते हुये पुलिस को बताया कि मृतक ब्यावर जिले के रायपुर थाने के सबलपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र भाखराराम देवासी और शामा का बाडिया, ब्यावर निवासी भैंराराम पुत्र मांगीलाल देवासी है। दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साला हैं। इसके बाद में मांगीलाल के बड़े पिता रेवतराम ने मांडल अस्पताल की मोर्चरी पहुंच कर इन शवों की पहचान की।

Next Story