शिक्षिका के घर 20 लाख की चोरी, ड्यूटी के बाद बहन के घर गई थी, सूना था घर
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक शिक्षिका के सूने घर से चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। वारदात के समय शिक्षिका स्कूल से ड्यूटी खत्म कर रात में बहन के घर चली गई थी। शिक्षिका ने चोरी गये माल की कीमत 20 लाख रुपये बताई है। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद केआरपुरम कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत का माहौल है।
पुलिस व शिक्षिका से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका गायत्री देवी दाधीच की गंगापुर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया में तैनात है। वे, शनिवार सुबह 6 बजे घर पर ताला लगाकर स्कूल चली गई। इसके बाद ड्यूटी खत्म कर गायत्री संजय कॉलोनी में बहन के घर चली गई। रविवार दोपहर ढाई बजे पड़ौसियों ने शिक्षिका के मकान के ताले टूटे देखकर उन्हें फोन से सूचना दी। घर पहुंचने पर मैन गेट का ताला, दो कमरों के ताले व खिड़की टूटी मिली। लॉकर में रखे नकदी व गहने और दस्तावेज नहीं मिले। गायत्री का कहना है कि उनके घर से चोर 12 तोला सोने के दो जोड़ी कंगन, चार तोले की दो चेन, बालियां, एयररिंग, 6 अंगूठियां, दो जोड़ी कान के टोप्स, चांदी की तीन जोड़ी पायल, 20-20 ग्राम चांदी के दो सिक्के, 50 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चोर चुरा ले गये। गायत्री का कहना है कि चोरी गये माल की कीमत 20 लाख रुपये है। उधर, सीसी टीवी फुटेज देखने पर एक युवक संदिग्ध प्रतित हुआ, जो कॉलोनी में घूमता हुआ मकानों पर नजर डाल रहा था। वहीं दूसरी और इस घटना से कॉलोनी के बाशिंदे सहमे हुये हैं।
बाथरूम की दीवार पर जूतों के निशान
शिक्षिका के घर में बने बाथरूम की दीवार पर जूातों के निशान मिले हैं। गायत्री का कहना है कि चोरों ने वारदात के दौरान उन स्थानों को ही छूआ, जिनमें कीमती सामान रखे थे। इसके अलावा किसी और सामान को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। ऐसे में शिक्षिका का मानना है कि इस वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।