बद्रीनाथ राजमार्ग बंद, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आया बाढ़ का पानी; बिहार में वज्रपात से 20 की मौत

बद्रीनाथ राजमार्ग बंद, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आया बाढ़ का पानी; बिहार में वज्रपात से 20 की मौत
X

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी वर्षा के कारण परेशानी बनी हुई है। पहाड़ों में जहां वर्षा के साथ हुए भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग 72 घंटे से बंद है। वहीं, सड़कों और चारधाम के विभिन्न पड़ावों पर 2800 यात्री फंसे हुए हैं।

दूसरी ओर उत्तराखंड में शारदा व राप्ती नदियों में उफनाने से शाहजहांपुर के 70 से अधिक गांव और जिले का मेडिकल कालेज जलमग्न हो गए। वहीं, बिहार में भी वर्षा और नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर गया है। उप्र और बिहार में वज्रपात से भी गुरुवार को 26 लोगों की मौत हो गई

Next Story