काकड़ा की ओट में तस्करी का खुलासा-: तीन करोड़ 20 लाख रुपये कीमत का 21 क्विंटल डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त, जीजा-साला सहित तीन गिरफ्तार

तीन करोड़ 20 लाख रुपये कीमत का 21 क्विंटल डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त, जीजा-साला सहित तीन गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने काकड़ा की ओट में मध्यप्रदेश से तस्करी कर मारवाड़ ले जाया जा रहा 21 क्विंटल 29 किलो डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त कर बाड़मेर व बालोतरा जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में जीजा-साला शामिल हैं। वहीं पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपये बताई है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसींद में सवाईभोज पेट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आये एक ट्रक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और चेक किया।

ट्रक में काकड़ा (कॉटन शीड्स)के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे डोडा-चूरा भरे 103 कट्टे जब्त किये, जिसका वजन करवाने पर 21 क्विंटल 29 किलो पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त कर बाड़मेर जिले के नागाणा थाने के भीमड़ा निवासी देवेंद पुत्र मोहनलाल ढाढी, इसके जीजा सेवनियाला, थाना बायतु, जिला बालोतरा निवासी पारस पुत्र चिन्नाराम ढाढी व खलासी रोहिली बाड़मेर ग्रामीण निवासी बशीर पुत्र हमजा खान चानिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की अग्रिम जांच गंगापुर थाना प्रभारी के जिम्मे की गई है। पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपये बताई है। उधर, इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान श्रवण कुमार, रणजीत, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, मूलसिंह, नरपत, भानू प्रकाश, महेश व रामनिवास शामिल हैं।

Next Story