आई-20 कार से 40 किलो डोडा-चूरा बरामद, नाकाबंदी तोडक़र भागे तस्कर

आई-20 कार से 40 किलो डोडा-चूरा बरामद, नाकाबंदी तोडक़र भागे तस्कर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए बुधवार को आई-20 कार से 40 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है। तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र भागने में सफल हो गए। पुलिस ने कार को सर्विस लाइन पर छोडक़र भागे दोनों तस्करों की तलाश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

हाइवे पर थी नाकाबंदी, पुलिस को देख भगाई कार

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर मंगरोप थाना प्रभारी विजयसिंह मीणा और उनकी टीम ने चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर गुवारड़ी नाले के पास नाकाबंदी की।चित्तौडग़ढ़ की ओर से आ रही दिल्ली में पंजीकृत आई-20 कार को रोकने का प्रयास किया गया।कार चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए करीब 700 मीटर आगे भागा। पुलिस ने पीछा कर कार जब्त की और उसमें दो प्लास्टिक कट्टों में 40 किलो डोडा-चूरा बरामद किया।

आगे की जांच

कार में फास्टटैग भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला को अग्रिम अनुसंधान के लिए सौंपा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मीणा के साथ दीवान बाबूलाल, कांस्टेबल राकेश कुमार, धोलाराम, रामनारायण, श्यामसुंदर सिंह और चालक भगवान लाल शामिल थे।

24 घंटे में दूसरी कार्रवाई

बताया गया कि एक दिन पहले मंगरोप थाना प्रभारी मीणा ने ट्रक कंटेनर से 224 किलो डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Next Story