चार धाम यात्रा करके आ रहे यात्रियों की पलटी बस, 20 घायल, सभी कोटड़ी गांव के रहने वाले
दौसा । जिले में मेहंदीपुर बालाजी के निकट ब्रह्मवाद के पास एक निजी बस शुक्रवार सुबह पलट गई। इससे बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सिकराय अस्पताल, फिर दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत की वजह से तीन यात्रियों को जयपुर रैफर किया गया है। जबकि बाकी घायल यात्रियों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सभी यात्री चार धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। इनमें सभी भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने से की वजह से हुआ है।
घायल यात्रियों ने बताया कि वह सभी केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चार धाम यात्रा करके लौट रहे थे। मेहंदीपुर बालाजी के पास अचानक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से बस पलट गई, जिसमें सवार यात्रियों में 20 लोग घायल हो गए जिनमें एक 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।