बड़ा हादसा: धुलखेड़ा के पास बस पलटी 25 से ज्यादा यात्री घायल
X
भीलवाड़ा ( विजय/सोनिया)भीलवाड़ा बाईपास पर धूल खेड़ा के निकट सोमवार बड़े तड़के डिवाइडर लांग कर बस पलट जाने से 25 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है मांडल थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मांडल और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।
MGH के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में तीन एंबुलेंस से 21 या
त्रियों को लाया गया,ड्यूटी पर तैनात नर्सेज दिनेश परिहार ने बताया कि 12 घायलों को भर्ती किया गया जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई यह लोग उज्जैन से पुष्कर जारहे थे। सभी लोग मध्यय प्रदेश के बताए गए हे।
मांडल थाने के दीवान ने बताया कि कुछ घायलों को मांडल भी ले जाया गया हे।जबकी अन्य यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया हे।
Next Story