मांडल क्षेत्र में अवैध कोयले की 500 से ज्यादा भट्ठियां पर चला बुलडोजर

मांडल क्षेत्र में अवैध कोयले की 500 से ज्यादा भट्ठियां पर  चला बुलडोजर
X

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) । जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लूहारिया के निकट डेगास इलाके में गुरुवार को अवैध रूप से संचालित 501 कोयला भट्टियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। मांडल तहसीलदार और पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी के साथ मांडल बागोर थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद हे।


इस कार्रवाई के दौरान लगभग 501 से अधिक अवैध कोयला भट्टियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र में कोयला खनन और भट्टियों के अवैध संचालन को रोकने के उद्देश्य से की गई।


उल्लेखनीय है कि मांडल, आसींद, कोटड़ी, गुलाबपुरा और रायला, बनेड़ा जैसे क्षेत्रों में पहले भी ऐसी अवैध भट्टियों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर अवैध भट्टियों का संचालन जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस पर लगातार निगरानी रखने और कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Next Story