त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक

त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक
X

नई दिल्ली। केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें स्टेशन के पास बने प्लेटफॉर्म नंबर 2 के टू-व्हीलर पार्किंग एरिया में खड़ी 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर जलकर खाक हो गए। घटना से स्टेशन पर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह लगभग 6.45 बजे मिली। आग की लपटों ने तेजी से पार्किंग एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। इस पार्किंग में रोजाना औसतन 500 से ज्यादा टू-व्हीलर खड़े रहते हैं।

Next Story