अवैध कोयला भट्टियों पर चला बुलडोजर, करीब 200 भट्टियां ध्वस्त
भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध कोयला भट्टियों पर एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। इसके चलते आज करीब दो सौ भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिले के करेड़ा इलाके के चिलेश्वर पटवार हल्के में हुई। अभी कुछ और भट्टियां क्षेत्र में ध्वस्त की जानी है।
करेड़ा तहसीलदार कंचन चौहान ने बीएचएन को बताया कि करेड़ा क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों से बढ़ते प्रदूषण और राज्य सरकार से जिला कलेक्टर को मिले निर्देशों की पालना में चिलेश्वर पटवार हल्का क्षेत्र में चल रही कोयला भट्टियों को हटाने को लेकर समझाइश की गई थी, लेकिन भट्टियों को नहीं हटाया गया था। इसके चलते प्रशासन ने आज इस क्षेत्र में कार्रवाई करते हुये करीब 200 भट्टियों को ध्वस्त करवा दिया। तहसीलदार चौहान ने बताया कि अभी क्षेत्र में ऐसी कुछ और भट्टियां हैं, जिनको भी तोडऩे की कार्रवाई की जायेगी।
फोटो फाइल