सबको बीमा अभियान 2047 की शुरुआतः जिले के नागरिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक संरक्षण

सबको बीमा अभियान 2047 की शुरुआतः जिले के नागरिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक संरक्षण
X

भीलवाड़ा, । भारत सरकार द्वारा यह आशा जाहिर की गई है कि जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरा कर रहा हो तो इसके समस्त नागरिको को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो। इसी सामाजिक सुरक्षा को प्राप्त करने के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीआई) द्वारा राज्य बीमा योजना लायी गई है।

संयुक्त निदेशक बीमा श्रीमती प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि यह योजना भारत के समस्त राज्यो एवं केंद्रशासित प्रदेशों पर लागू होगी। जिले में योजना का सभी पात्र लोगों को लाभ मिले इसके लिए गुरुवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इसमें लाइफ और नॉन लाइफ दोनों प्रकार के इंश्योरेंस किए जाएगे। राज्य स्तरीय बीमा गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मुख्य सचिव होगे। राज्य स्तरीय बीमा समिति अध्यक्ष शासन सचिव वित्त (व्यय) तथा जिला स्तरीय बीमा समिति (अध्यक्ष जिला कलेक्टर) रहेंगे।

डीएलआईसी का कार्य जिले में बीमा जागरूकता और प्रसार को बढावा देने के केंद्र बिंदु के रूप में काम करना, बीमा कंपनिया, मध्य बीमा मध्यस्थो और एसएलआईसी के साथ प्रभावी संचार और सहयोग करना है।

जीवन, संपति, व्यक्ति दुर्घटना, स्वास्थ्य, मोटर, फसल बीमा, उद्योगों का बीमा का बीमा शामिल रहे। कंपनियों के द्वारा जागरूकता केम्प, विज्ञापन, रोड शो किए जाएगे ।

वृद्धावस्था में पेंशन द्वारा इनकम प्रोटेक्शन मिलेगी। रोजगार के अवसरो का सृजन होगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर(प्रशासन) ओपी मेहरा ने कंपनियों को शीघ्र ही कैम्प लगाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक बीमा श्रीमती प्रियंका मेहरानिया,उपश्रम आयुक्त सुनिल यादव,संयुक्त निदेशक कृषि श्री जी.एच.कुमावत,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश भाम्बी,जिला परिषद भीलवाडा से प्रतिनिधि गजेन्द्र सिह शक्तावत,यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस से सीनीयर बिजनेस मैनेजर मोहन लाल चावला एवं बजाज एंलाइन्ज से चीफ ब्रान्च मैनेजर प्रवीण भारती एवं बिजनेस सेल्स मैनेजर विष्णु सुथार उपस्थित रहे ।

Next Story