आसींद में बेखौफ चोर, बेपरवाह पुलिस,: जाली माता मंदिर से साढ़े पांच किलो चांदी का कलश ले उड़े चोर, इसी मंदिर में 21 दिन में तीसरी वारदात, ग्रामीणों में गुस्सा

जाली माता मंदिर से साढ़े पांच किलो चांदी का कलश ले उड़े चोर, इसी मंदिर में 21 दिन में तीसरी वारदात, ग्रामीणों में गुस्सा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना पुलिस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इलाके में चोरी की कई वारदातें पुलिस फाइलों में दफन है, जिनका राज नहीं खुल पाया है। ताजा वारदात जाली माता मंदिर में हुई, जहां रस्से के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे चोरों ने साढ़े पांच किलो चांदी के कलश चुरा लिये, जिन पर सोने का झोल चढ़ा हुआ था। खास बात यह है कि इसी मंदिर पर बीते 21 दिनों में चोरी की यह तीसरी वारदात है। बढ़ती वारदातों से जाहिर है कि इलाके में चोर बेखौफ और पुलिस बेपरवाह है। वहीं दूसरी और ग्रामीणों में भी गुस्सा है। लोगों ने पुलिस को जल्द चोरी का राजफाश नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

उपसरपंच जयसिंह चूंडावत के अनुसार, जाली गांव से 100 फीट की दूरी पर पहाड़ी पर जाली माताजी का मंदिर है। बीती रात पीछे के रास्ते से चोर मंदिर तक पहुंचे। इसके बाद रस्से के सहारे चोर मंदिर की छत पर चढ़े। चोरों ने मंदिर के गुबंद पर लगे चांदी के कलश चुरा लिये। साढ़े पांच किलो चांदी के इन कलश पर सोने का झोल भीचढ़ा हुआ था। चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हरदेव नामक ग्रामीण मंदिर पर दर्शन करने गया, जहां उसकी नजर गुंबद पर पड़ी तो कलश गायब थे। हरदेव ने ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को अवगत करवाया गया। थाना प्रभारी हंसपास सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उधर, ग्रामीणों की भीड़ मंदिर पर जुट गई। ग्रामीणों ने वारदात को लेकर रोष जाहिर करते हुये कहा कि इससे पहले 23 जून व 27 जून को इसी मंदिर पर चोरों ने धावा बोलकर सवा किलो चांदी की आरती, चांदी की गाय, सोने की नथ व तलवार के साथ ही दानपात्र से नकदी चुरा ली थी। इन वारदातों का पुलिस अब तक राजफाश नहीं कर पाई। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि जल्द ही वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस पर थाना प्रभारी ने जल्दवारदात का खुलासा करने की बात कहकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत करवा दिया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये। साथ ही पुजारी भैंरूलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

चौकी स्वीकृत, लेकिन...

सूत्रों के अनुसार, जाली गांव में डेढ़ साल से पुलिस चौकी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन आसींद पुलिस ने इस चौकी शुरु नहीं की। इसे लेकर भी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Next Story