भीलवाड़ा शहर सहित जिले में 22 मई की सुबह नहीं होगी पेयजल आपूर्ति

By - bhilwara halchal |21 May 2025 7:52 PM IST
भीलवाड़ा, । चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड - प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि 20 मई की सांय तेज अंधड़ आने के कारण तिलस्वा एवं भुंजरकलां में 33 केवी कटपॉइंट के टावर पोल ब्रेक हो जाने की वजह से 20 मई को सांय 6:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद है जिसे दूर करने के AVVNL द्वारा प्रयास किये जा रहे है विद्युत आपूर्ति अभी तक बाधित होने की वजह से WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की गुरुवार सुबह 22 मई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
Next Story
