पिकअप से 226 किलो व बाइक से ले जाया जा रहा 3 किलो डोडा-चूरा बरामद, 4 गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस ने बोलेरो पिकअप से तस्करी कर ले जाया जा रहा 226 किलो, जबकि शाहपुरा पुलिस ने बाइक सवार से 3 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डोडा चूरा खरीद पर्वत के संबंध में दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया
सदर थाना पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु उषा यादव ने मय जाब्ता कोटड़ी चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान सवाईपुर की ओर से आई एक बोलेरो पिकअप के चालक ने पुलिस को देखकर नाकाबंदी स्थल से पहले ही पिकअप रोक दी और पैदल भागने लगा। उसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 11 प्लास्टिक कट्टों में 226 किलो 51 ग्राम डोडा-चूरा मिला। जिसे पिकअप सहित जब्त कर चालक धमांचा, बेगूं निवासी यशवंत कुमार 24 पुत्र शंभुलाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने उक्त डोडा-चूरा अपने मित्र कालियास निवासी गजराज पुत्र देवकरण गुर्जर को देने जाने की बात कबूल की। पुलिस ने यशवंत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
इस मामले की जांच डीएसपी सदर श्यामसुन्दर बिश्नोई के जिम म की गई। डीएसपी ने जांच के दौरान अवैद्व मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा आपुर्तीकर्ता कालियास शंभूगढ़ निवासी गजराज 26 पुत्र देवकरण गुर्जर और मध्य प्रदेश के नीमचजिले के कांकरिया तलाई निवासी लालूराम 34 पुत्र शंकरलाल धाकड को 8/29 एन.डी.पी.एस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने की। पुलिस ने बताया कि वे, बेगूं रोड स्थित नहर का डोला के पास रात में नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान कोटड़ी की ओर से एक बाइक आई। चालक ने पुलिस को देखक र बाइक रोकी और उसी दिशा में घूमाकर तेजी से बाइक भगाने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा कर बाइक चालक को रोका और पूछताछ की तो उसने खुद को ठाकुरजी के मंदिर के पास नया दांतड़ा निवासी तेजराज सिंह 32 पुत्र गोपालसिंह राजपूत बताया। पुलिस ने बाइक की टंकी पर रखे कट्टे को चेक किया तो उसमें 3 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे जब्त कर तेजराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तेजराज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच बनेड़ा थाना प्रभारी के जिम्मे की है।